इस अवसर पर सीओ राजीव राजीव ने कहा कि भूकंप जोन में पड़ने वाले जिले में भूकंपरोधी मकान का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसी के तहत गृह निर्माण से पूर्व सतर्कता के तहत हमें भूकंपरोधी मकान ही बनाना चाहिए। ताकि भूकंप जैसी आपदा से बचाव हो। इसके लिए राज मिस्त्रियों को भूकंपरोधी मकान बनाने की प्रशिक्षण की शुरूआत की गई है। ट्रेनिंग ईचार्ज गोविंद गौरव ने राजमिस्त्रियों को भूकंपरोधी मकान निर्माण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण के प्रथम दिन मकान लेआउट करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की ईंट की जोड़ाई से पूर्व ईंट को पांच से छह घंटे भींगा कर ही प्रयोग करें। बताया गया कि सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद राजमिस्त्रियों को सात सौ रुपये की दर से 49 सौ रुपए का चेक एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
वहीं सीओ ने सभी राजमिस्त्रियों को एक एक गमछी, लुंगी दिया। मौके पर मुखिया रंजू देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष व पसंस सुदीप ठाकुर, उपप्रमुख रायबहादुर यादव, ट्रेनिंग ईचार्ज गोविंद गौरव, ट्रेनर इजीनियर सुफीयान राजा , मैलन ट्रेनर सुनील कुमार, मेसन ट्रेनर विजय शंकर पटेल के अलावे राजमिस्त्री मौजूद थे.
No comments: