मधेपुरा के नए जिलाधिकारी एस बी मीणा ने किया पदभार ग्रहण

मधेपुरा के नए जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने आज शनिवार की देर शाम पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने उन्हें पद का प्रभार सौंपा. इस अवसर पर समाहरणालय में सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

प्रभार ग्रहण के बाद एक सादे विदाई सह सम्मान समारोह में नए जिलाधिकारी श्री मीणा ने निवर्तमान जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की तारीफ करते कहा कि सर सेवा में मुझसे एक साल सीनियर हैं और मैं आज इनसे पहली बार मिला हूँ. इनसे मैं काफी प्रभावित हुआ हूँ. मैं आपके द्वारा प्राथमिकता पर लिए कार्यों को पूरा करने की कोशिश करूंगा.

बताते चलें कि मधेपुरा के नए जिलाधिकारी एस बी मीणा, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2014 बैच के पदाधिकारी हैं जो इससे पूर्व आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के संयुक्त सचिव के पद पर आसीन थे. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 1/पी-1001/2020 (खण्ड)- सा० प्र०- 12605 दिनांक 31 दिसंबर 2020 के द्वारा इन्हें समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, मधेपुरा के पद पर पदस्थापित किया गया है. साथ ही दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (एक्ट-2, 1974) की धारा 20 के तहत मधेपुरा जिले का दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है. जबकि निवर्तमान जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला का स्थानान्तरण सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 1/पी-1001/2020 (खण्ड)- सा० प्र०- 12603 दिनांक 31 दिसंबर 2020 के द्वारा समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, कैमूर, भभुआ के पद पर  किया गया है. 

मधेपुरा के नए जिलाधिकारी एस बी मीणा ने किया पदभार ग्रहण मधेपुरा के नए जिलाधिकारी एस बी मीणा ने किया पदभार ग्रहण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 02, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.