इस अवसर पर काउंसिल के संयोजक मिर्ज़ा जकी अहमद बेग ने कहा कि मिल्ली काउंसिल का लक्ष्य है कि 2050 तक देश का कोई बच्चा निरक्षर ना रहे इसके लिए हम सब को मिल कर काम करना चाहिए.
इस अवसर पर सर्वसम्मति से ज़िला के गणमान्य व्यक्तियों को काउंसिल का अभिभावक तथा श्री शौकत अली को अध्यक्ष, श्री प्रोफेसर आबिद उस्मानी, एडवोकेट इश्तयाक रहमानी, रजाउर रहमान को उपाध्यक्ष, मुफ्ती मिन्नतुल्लाह मजाहिरी को महा सचिव, मुफ्ती ज़ाहिद हुसैन कास्मी को उप महासचिव, मौलाना नुरुल्लाह नदवी को कोषाध्यक्ष एवं मास्टर परवेज, मास्टर मेराज, मौलाना रियाज अहमद, मौलाना मुर्तजा, इन्जीनियर एहतशाम, मौलाना नसीम, परवेज मुखिया, खुर्शीद मुखिया, अब्दुल सत्तार, मौलाना अहमद, रजीउर रहमान, एडवोकेट जावेद इकराम, डॉक्टर अब्दुल गनी, सुहैलुर रहमान, वसी अहमद, मुफ्ती कमालुद्दीन, हाफ़िज़ जी को अलग-अलग विभागों का सचिव बनाया गया.
वहीं इस अवसर पर काउंसिल के सदस्यों ने अध्यक्ष और महासचिव को जल्द से जल्द ब्लॉक कमिटियों तथा अन्य कार्यों को पूरा कर काउंसिल के कार्यों को आगे बढ़ाने की पूरी अनुमति दी.
(ए. सं.)

No comments: