युवक आलमनगर थाना क्षेत्र के नरथुआ हरिहर टोला वार्ड नंबर 6 राजेंद्र मंडल का पुत्र नीरज कुमार 21 वर्षीय बताया जा रहा है. नीरज कुमार बीती रात अपने गाँव में लड्डू मंडल के पुत्र मनीष कुमार के बारात में मोटरसाइकिल Hero HF Dilux BR11-AK-5497 से चौसा थाना अंतर्गत गरैया टोला आया था. वहीं से वापस होने के दरमियाँ SH-58 लौआलगान बीरा ढाबा के पास किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से यह हादसा हुआ. हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक के सर एवं पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. इसके साथ ही एक अन्य की भी घायल होने की सूचना मिल रही है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. वहीं नीरज कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही चौसा थाना अध्यक्ष रवीश कुमार रंजन अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

No comments: