आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की रही भीड़

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर सोमवार को आवेदकों की भीड़ लगी रही. जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र बनाने वाले छात्र-छात्राओं सहित अन्य आवेदकों की भीड़ काउंटर के सम्मुख इंतजाररत रहे. सरकार द्वारा  15 दिसंबर से नई योजना सर्विसप्लस के तहत जाति, आय, आवासीय के तहत कार्य चालू किया गया है. जिसमें आवेदकों को घंटो इंतजार करना पड़ा रहा है. सर्विस प्लस के तहत कार्य में विलंब होने के कारण भीड़ अत्यधिक जमा हो रही है.

वहीं सी.ओ. चंदन कुमार ने जानकारी दिया कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण आवेदन पंचायत वार लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसके लिए रोस्टर प्रकाशित कर दिया गया है. प्रखंड क्षेत्र के 9 पंचायत के लिए दिन निर्धारित कर दिए हैं. भतरंधा परमानपुर पंचायत सोमवार को, घैलाढ़ मंगलवार, अर्राहा महुआ दिघरा बुधवार को, बरदाहा झिटकिया गुरुवार को, श्रीनगर, रतनपुरा शुक्रवार को, भान टेक्ठी, चित्ती का शनिवार को लोगों से आवेदन लिया जाएगा.

आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की रही भीड़ आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की रही भीड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 04, 2021 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.