मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना के एसएच-91 पर रहटा चौक के निकट एक पल्सर बाइक और मारुती वैन की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
बताया गया कि मुरलीगंज से कुमारखंड की ओर जा रहे बाइक (डब्ल्यू 74 बी.ए.जेड. 7165) के चालक को कुमारखंड की ओर से जा रही मारुती कार (संख्या-बी.आर. 10 एम. 3007) ने टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक इसरायण खुर्द पंचायत के वार्ड संख्यां-08 निवासी अमरदीप कुमार (18) पिता बालकिशोर यादव एवं नीरज कुमार (17) पिता चन्द्रकिशोर यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद मारुती चालक ने दोनों जख्मी को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज लाया. मौके पर चिकित्सक डॉक्टर महताब आलम ने बेहतर चिकित्सा के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया.
पल्सर और मारुती वैन की आमने-सामने की टक्कर, दोनों मोटरसायकिल सवार जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 16, 2021
Rating:

No comments: