आज मधेपुरा जिले के चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में साफ-सफाई के साथ-साथ गुब्बारे से सजाया गया था. टीकाकरण का जायजा लेने मधेपुरा डीडीसी विनोद कुमार एवं उदाकिशुनगंज एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिंह ने विधि व्यवस्था का जायजा लिया और स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण अभियान की शुरूआत डॉ सुजीत कुमार विद्यार्थी को कोविड-19 का पहला टीका एएनएम आरती कुमारी के द्वारा लगाकर इसका शुभारंभ किया गया.
डॉक्टर सुजीत कुमार विद्यार्थी चौसा निवासी हैं. वे चौसा में निजी क्लिनिक चलाते हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि कोविड 19 के वेक्सिनेशन का कार्य शुरू हो गया है. पहले दिन एक सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि चौसा में 476 लोगों का अब तक रजिस्ट्रेशन किया गया है. प्रभारी श्री रंजन ने बताया कि आज जिन लोगों को टीका लगाया जाएगा उन सभी लोगों को 28 दिन बाद भी दूसरा टीका लगाया जाना है. दूसरा टीका लगाने के ठीक 14 दिन बाद शरीर के अंदर टीका अपना काम करना शुरू करने लगेगा. इस बीच लोग मास्क का प्रयोग करेंगे.
इस दौरान उप विकास आयुक्त विनोद कुमार, एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने अस्पताल पहुंचकर टीकाकरण स्थल, प्रतिरक्षण स्थल तथा वैक्सिन् रख रखाव का जायजा लिया तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये.
मौके पर बीडीओ रीना कुमारी, डॉ स्वांगिनी कुमारी, प्रभारी बीएचएम अरुण कुमार राम, आशा मैनेजर आशा कुमारी, केयर इंडिया प्रबंधक हिमांशु कुमार, डब्लूएचओ मॉनिटर राजेश रंजन सिन्हा, बीएचडब्लू श्याम नंदन साह, गोपाल सिंह, शशिभूषण जयसवाल, नवनीत कुमार, कुमार राजीव रंजन, एएनएम रूपम ओम आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
No comments: