शोक जताते हुए उन्होंने कहा कि अभिभावक समान पूर्व पार्षद ध्यानी यादव के साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है जो हमें सुख हो या दुःख यहां खींच लाती है। शोक प्रकट करने के बाद युवा विधायक चेतन आनंद ने प्रेस वार्ता करते हुए मौजूदा किसानों के हित के लिए चलाए गए किसान आंदोलन पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का भार जिन दो कंधों पर टिका है वे जवान और किसान है, और आज इन्ही दोनों की हालत सबसे ज्यादा खास्ता है। मौजूदा केंद्र सरकार को किसान तालिबानी और आतंकवादी लगती है। इस तरह की बचकाना हरकत करके बीजेपी किसानों के सम्मान व हक के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है।
इस मौके पर पार्षद रेखा यादव, फ्रेंड्स ऑफ आनंद सहरसा के अजय यादव, संजय यादव, राजू सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रभुषण सिंह, अंकित कुमार, ज्ञानू जी, रंजीत सिंह, समाजसेवी संजय राय सहित अन्य फ्रेंड्स ऑफ आनंद के शुभचिंतक मौजूद थे।
(नि. सं.)

No comments: