निर्माणाधीन जर्जर सड़क को लेकर बैजनाथपुर लिटियाही सड़क जाम: सरकार व ठेकेदारों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि 2 वर्षों से सड़क का निर्माण हो रहा है लेकिन अब तक सिर्फ मेटल बिछा कर छोड़ दिया गया है. जिस कारण राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर आए दिन दुर्घटना होना आम बात हो गई है, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
वहीं उन लोगों ने बताया कि धूल के कारण जीना मुहाल हो चुका है. इस कारण घर के कई लोग बीमार हो चुके हैं. लोगों के शरीर में इन्फेक्शन हो गया है. घरों में धूल भर जाता है. हम लोग खाना तक ठीक ढंग से नहीं खा पाते हैं. सड़क निर्माण के दौरान संवेदक द्वारा इस में लापरवाही बढ़ती जा रही है. धूल उड़ने से सभी दुकानदरों का माल खराब होता है इससे आर्थिक हानि हो रही है. सड़क बने न बने इस पर पानी डाला जाना चाहिए.
मौके पर महषि विधानसभा राजद प्रत्याशी डॉ गौतम कृष्ण ने कहा कि वर्तमान सरकार के विकास का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है. सड़क निर्माण कार्य 2 वर्षों तक पूरा नहीं किया जाना सरकार की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने सरकार एवं जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर समय रहते कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करते हुए उग्र आंदोलन को बाद हो जाएंगे. इस दौरान कनीय अभियंता राजा बाबू ने मौके पर पहुंच जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से कहा कि कार्य लंबा है. अभी लिटियाही तरफ से काम प्रारंभ है. जल्द ही झिटकिया से लिटियाही तक सड़क निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.
वहीं मौके पर पहुंचे घैलाढ़ प्रभारी थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह के आश्वासन पर जाम हटा गया. मौके पर जीप सदस्य प्रतिनिधि डॉ. बी.के. आर्यन, राजनन्दन यादव, राजेश कुमार, नारायण यादव, गजेंद्र यादव, संजय यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

No comments: