ग्रामीण क्षेत्र से अद्भुत प्रतिभा: यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में विभीषण को मिली सफलता

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से जून 2020 को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट जेआरएफ) में मधेपुरा जिले के बराही गांव के विभीषण कुमार ने सफलता प्राप्त की है. 

ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी बेहतरीन किया जा सकता है या दर्शाते हुए अद्भुत प्रतिभा के धनी विभीषण ने हिंदी विषय में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है. विभीषण को परसेंटाइल स्कोर 97.2203 मिले हैं. नीलम देवी और पाली यादव के पुत्र विभीषण ने यह उपलब्धि अपने गाँव बराही में रह कर सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के बल पर हासिल की. 

विभीषण बीएनएमयू में पीएचडी के छात्र हैं. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिद्धेश्वर कश्यप व अपने मित्रों को दिया है.

बीएनएमयू, मधेपुरा के अंतर्गत हिन्दी विभाग शोधार्थी और नेट क्वालीफाईड विभीषण कुमार ने नेट जेआरएफ की परीक्षा पास की. जिस पर बीएनएमयू के कुलपति प्रो. डॉ. आरकेपी रमण, पीआरओ डॉ. सुधांशू शेखर, सीनेटर रंजन यादव, रिसर्च स्कॉलर सारंग तनय, डॉ. नरेश कुमार, हिंदी विभाग की एचओडी प्रो. डॉ. उषा सिन्हा, डॉ सिद्धेश्वर काश्यप, माधव कुमार, अमरेश कुमार अमर, दिलीप कुमार दिल, कुणाल कुमार, रौशन कुमार रमन, लक्ष्मण कुमार, डॉ पूजा गुप्ता, विमल कुमार, राजदीप कुमार आदि ने बधाई दी.

(नि.सं.)

ग्रामीण क्षेत्र से अद्भुत प्रतिभा: यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में विभीषण को मिली सफलता ग्रामीण क्षेत्र से अद्भुत प्रतिभा: यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा में विभीषण को मिली सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.