ऑब्जर्वर ने किया कई बूथों का औचक निरीक्षण

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर ऑब्जर्वर सी.के. राज ने घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के तीन सेक्टर से कई बूथों का निरीक्षण किया. 

इस दौरान ऑब्जर्वर द्वारा संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का जायजा लिया गया. केंद्रों का निरीक्षण कर बूथों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर उपस्थित संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

वहीं निरीक्षण के दौरान बूथों पर साफ-सफाई, कमरे की संख्या, रैंप, बिजली, शौचालय, पेयजल, कमजोर मतदाताओं के टोले, मतदान केंद्र की दूरी, सड़क आदि का जायजा लिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बूथों पर लाईट की व्यवस्था, वाटर, हैल्प डैक्स, सैनिटाइजेशन अवश्य कर लें. 

मौके पर बीएलओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे. वहीं चुनाव को लेकर सुरक्षाबलों की तैनाती की कवायद भी शुरू हो गई है. अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों की सुरक्षा को लेकर जो खाका तैयार किया गया उसके तहत अच्छी खासी संख्या में संबंधित मतदान केंद्रों पर जवानों को तैनात किया जाएगा. 

मौके पर बीडीओ संजीत कुमार, जीपीएस इंद्र भूषण सिंह, सी.ओ. चन्दन कुमार,  बीसीओ नीरज कुमार कंठ, कृषि सम्यक दिवाकर चौधरी, यशवंत कुमार, थानाध्यक्ष  रामनारायण यादव, प्रमोद प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

ऑब्जर्वर ने किया कई बूथों का औचक निरीक्षण ऑब्जर्वर ने किया कई बूथों का औचक निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 01, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.