इस अवसर पर छात्रों को सम्मानित करते हुए प्राचार्य डा. बन्दना कुमारी ने कहा कि यह परीक्षा मानसिक योग्यता पर आधारित परीक्षा थी. जिसमें कुल वैकल्पिक प्रश्न 30 एवं 40 मिनट के समय में समाधान करना था. परीक्षा ऑनलाइन करायी गई, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी ली एवं अभिभावको ने भी उत्साह दिखाया.
प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं से छात्रों के मानसिक एवं बौद्विक विकास में वृद्वि होती है तथा सबसे बड़ी उपलब्धि समय का समायोजन करना सीखते हैं. यह परीक्षा कक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए करायी गई.
इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम-
श्रेणी वर्ग-1 वर्ग-2 वर्ग-3 वर्ग-4
प्रथम देवान सेनापति कृतिका पटेल ऋषभ भारद्वाज काव्या
द्वितीय दिव्या कुमारी आदित्य पंसारी एश्वर्य शुक्ला शौर्य शांडिल्य
तृतीय अभिक कुमार अदिति प्रिया संस्कृति जानवी
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 31, 2020
Rating:

No comments: