पहली बार मतदाताओं के घरों पर बूथ बनाए गए, जहां मतदाताओं ने वोट डाला. दिन भर में, 06 टीमों ने 139 वोटों के साथ वापसी की.
सहायक चुनाव अधिकारी संजीत कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार उपचुनाव की व्यवस्था की गई है. जिससे पोस्टल बैलेट द्वारा, बुजुर्ग, अलग-अलग-अभिहित और कोरोना पॉजिटिव मतदाता अपने घरों में मतदान करेंगे. 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध मतदाता और विकलांग मतदाता अपने निवास स्थान पर मतदान करने के लिए सहमत हो गए हैं. 139 मतदाताओं के घर पर जाकर 06 टीमें मेल लेटर के जरिए वोट डाला गया. प्रखंड कार्यालय से सुबह 7 बजे पोलिंग पार्टियों को 139 पोस्टर मतपत्र देकर रवाना किया गया. जिसमें विकलांग 43 ओर 80 वर्ष से ऊपर 96 मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 29, 2020
Rating:


No comments: