एसपी ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देश की थानावार जानकारी ली.
एसपी ने विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष को अपराधियों, वारंटी की गिरफ्तारी करने का आदेश देते हुए प्रतिदिन बाइक चेकिंग और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया. एसपी ने चुनाव शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष और भय मुक्त कराने के अपने संकल्प को फिर दोहराया, साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शने की चेतावनी दी.
बैठक में एसडीपीओ अभय कुमार यादव, उदाकिशुनगंज एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर प्रशान्त कुमार, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, अमित कुमार, रूदल कुमार, किशोर कुमार सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे.
No comments: