प्रो. इंद्रनारायण यादव के निधन से संघ को हुई है भारी क्षति : महेंद्र नारायण पंकज

प्रो. इंद्रनारायण यादव साहित्यकार, कथाकार व लोकप्रिय कवि भी थे. कोसी समेत बिहार में साहित्यिक गतिविधियों को गति प्रदान करने में उन्होंने महती भूमिका निभायी थी.

कवि सम्मेलन हो या फिर स्मारिका का मुद्रण उसमें वे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. उनके आकस्मिक निधन से साहित्य जगत समेत भारतीय जन लेखक संघ को अपूरणीय क्षति हुई है. 


मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद एकेडमी में भारतीय जन लेखक संघ के संस्थापक सदस्य सह जिला कमेटी के अध्यक्ष प्रो. इंद्रनारायण के निधन पर आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए संघ के राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र कुमार पंकज ने उक्त बातें कही. श्री पंकज ने कहा कि उनके निधन से मानो साहित्यकारों ने अपना अभिभावक खो दिया है. उनके आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी.

वहीं जिला सचिव डॉ. गजेंद्र कुमार, प्रो. अरुण कुमार साह, रंजन कुमार राकेश, मनोज कुमार मुन्ना तथा डॉ. ओमप्रकाश ओम ने कहा कि प्रो. यादव बहुजन समाज को बेहतर बनाने के लिए सदा चिंतित रहते थे और संगठन के ग्रामीण कार्यक्रमों में भाग लेकर अच्छे व नैतिकवान व्यक्ति बनने का संदेश देते थे. उनके विचारों तथा जन लेखक संघ के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचा कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
प्रो. इंद्रनारायण यादव के निधन से संघ को हुई है भारी क्षति : महेंद्र नारायण पंकज प्रो. इंद्रनारायण यादव के निधन से संघ को हुई है भारी क्षति : महेंद्र नारायण पंकज Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.