अग्निपीड़ित आठ परिवारों को मिली सहायता, मंत्री ने दिया चेक

मधेपुरा जिले के शंकरपुर में बिहार सरकार के एससी एसटी कल्याण मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉक्टर रमेश ऋषिदेव ने रामपुर लाही पंचायत के वार्ड नं०- तीन में हुई बुधवार की सुबह आग लगने को लेकर मंत्री रमेश ऋषिदेव ने पहुँचकर प्रत्येक परिवारों को 9800-9800 रूपये का चेक प्रदान किया.

उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाली 9800 रूपये का चेक आठ पीड़ित परिवारों को दिया है. पीड़ित लोगों ने मंत्री से माँग किया कि हमलोगों का सभी घर जल गया है, हमलोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का घर दिया जाए ताकि हमलोग सही से रह सके. मंत्री ने आश्वासन दिया कि आप सभी लोगों को पीएम आवास योजना का घर दिया जाएगा. 

मालूम हो कि बुधवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस का सिलेंडर फटने से आग लग गई थी. आग की लपेटें इतनी भयानक थी कि करीब दर्जनों लोगों के घर जल गए. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फायर स्टेशन पटना को दिया था. उसके बाद मधेपुरा से दो दमकल आकर आग पर काबू पाया था. जिसमें ग्रामीणों ने करीब पचास लाख की क्षति का अनुमान लगाया था. 

मौके पर सीओ राजेंद्र कुमार राजीव, अंचल अमीन प्रभात राम, अंचल नाजीर मनोज कुमार, मंत्री प्रतिनिधि छेदी प्रसाद यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार, रविशेखर पिंटू, संतोष रजक, उपमुखिया प्रतिनिधि राजीव रंजन, अरविंद यादव, ऐनूल, बबलू मुखिया, अशोक ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.
अग्निपीड़ित आठ परिवारों को मिली सहायता, मंत्री ने दिया चेक अग्निपीड़ित आठ परिवारों को मिली सहायता, मंत्री ने दिया चेक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.