मुरलीगंज में आज मिले 7 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 68 पर

मधेपुरा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज में आज नगर पंचायत क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 7 अगस्त को 71 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट लिया गया जिनमें वार्ड नंबर 7 के छ: कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं वार्ड नंबर 11में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बहुत कम नहीं हुआ है । प्रत्येक दिन मामले सामने आ रहे हैं थोड़ी रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन कम्युनिटी ट्रांसफर तब तक नहीं रुकेगा जब तक लोग पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनना सैनिटाइजर का प्रयोग या साबुन से हाथ धोने को अमल में नहीं लाएंगे, भीड़ भाड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत ही जरूरी है संक्रमण बढ़ता ही चला जाएगा।
मुरलीगंज में आज मिले 7 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 68 पर मुरलीगंज में आज मिले 7 कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 68 पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.