मंत्री ने किया डिजिटल एक्स-रे का उद्घाटन

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के आदित्य हॉस्पिटल द्वारा आज आदित्य राज डिजिटल एक्स-रे का उद्घाटन बिहार सरकार के विधि एवं लघु सिंचाई मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने किया. 

इस मौके पर विधि मंत्री ने कहा कि आदित्य अस्पताल द्वारा एक्स-रे की जो नई तकनीक लगाई गई है इससे मरीजों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उच्च गुणवत्ता युक्त एक्सरे देख कर चिकित्सक के रोग को पकड़ने में बहुत आसानी होगी. इसके लिए डॉक्टर संतोष कुमार संत साधुवाद के पात्र हैं.

वहीं इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीपी यादव, इंटक के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी, अंचलाधिकारी विजय कुमार राय, प्रखंड जदयू अध्यक्ष जनार्दन राय, प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार रमन, डॉ मिथिलेश, डॉ डी.के. सिन्हा, बबलू कुमार, अरबिन्द कुमार, रामानंद सिंह, रामाशंकर सिंह, सुमित कुमार सिंह, शशि कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव उपस्थित थे.
(नि. सं.)

मंत्री ने किया डिजिटल एक्स-रे का उद्घाटन मंत्री ने किया डिजिटल एक्स-रे का उद्घाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 28, 2020 Rating: 5

1 comment:

  1. ऐसे उद्घाटन का क्या फायदा जहाँ इस कोरोनाकाल में मंत्री जी और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ना तो समाजिक दूरी और ना ही मास्क का प्रयोग किया जा रहा है ।

    ReplyDelete

Powered by Blogger.