आपकी स्वतंत्रता से किसी अन्य को तकलीफ नहीं पहुंचे, स्वतंत्रता का असली मकसद यही: डीएम

स्वतंत्रता अपने साथ जिम्मेदारी भी लाती है तथा दायित्व का भी बोध कराता है. सबों के स्वतंत्रता का मानक एक नहीं हो सकता. लोग अपने स्वतंत्रता को अलग-अलग मानकों से देखते हैं. 

उक्त बातें डीएम नवदीप शुक्ला ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित बी.एन. मंडल स्टेडियम में प्रशासन द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में झंडोतोलन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को यह ख्याल रखना जरुरी है कि उनके स्वतंत्रता से किसी अन्य को तकलीफ नहीं पहुंचे. स्वतंत्रता का असली मकसद यही है.

डीएम ने दिया विकास योजना का ब्यौरा

जिले में चल रहे विकास योजनाओं का ब्यौरा देते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के तहत सार्वजनिक स्थानों पर 30 जल संचय को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ-साथ 66 तलाब, 165 पोखर तथा 125 जल श्रोतों को श्रृजन किया गया है. 8.31 लाख मानव दिवस श्रृजन करने के साथ-साथ 49521 नए लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है. नल जल योजना के तहत 175573 घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है. गली नली योजना के तहत जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए 2242 वार्डों में नाली का निर्माण कराया गया है. मद्य निषेध अधिनियम को कड़ाई से लागू करते हुए 8900 स्थानों पर छापेमारी कर 5981 लीटर विदेशी तथा 9535 लीटर देशी शराब की बरामदगी की गयी है. कृषि योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू कर हजारों किसानों को लाभ पहुंचाया गया है. 160135 लोगों को वृद्धापेंशन तथा 571 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना का लाभ दिया गया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को चालू किया गया. मधेपुरा में इंजीनियरिंग कॉलेज तथा चौसा में आईटीआई भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. एनएच-106 तथा 107 का निर्माण कार्य जारी है. 1.92 करोड़ की लागत से 10 विद्यालयों में 16 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है. 36 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चालू किया गया है. जिले में 4.93 लाख पौधे लगाए गए हैं. 

इस मौके पर एसपी संजय कुमार, डीडीसी विनोद कुमार सिंह, एडीएम उपेंद्र कुमार, शिव कुमार शैव, सदर एसडीओ वृंदालाल, डीपीआरओ मनीष कुमार, एसडीपीओ वसी अहमद, मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे, समाजसेवी डॉ. भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, सदर बीडीओ आर्य गौतम, उप-निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार, आईटी मैनेजर तरुण कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह समेत जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

जिले के विभिन्न स्थानों पर दी गयी तिरंगे को सलामी

व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला जज रमेश चंद मालवीय, जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीओ कार्यालय में डीडीसी विनोद कुमार सिंह, समाहरणालय में डीएम, समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में एसपी, सदर थाना में थानाध्यक्ष, जिला परिषद में अध्यक्ष मंजू कुमारी, डीआरसीसी कार्यालय में प्रबंधक प्रसून कुमार सिंह, जिला गव्य विकास कार्यालय में डीडीओ उमेश प्रसाद, पुलिस लाइन में एसपी, जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय में डीएओ राजन बालन, उद्यान विभाग कार्यालय में सहायक उद्यान निदेशक किरण भारती, जिला मद्य निषेध कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक सुरंेद्र प्रसाद, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ आर्य गौतम, डीएसपी कार्यालय में मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे, इंस्पेक्टर कार्यालय में प्रशांत कुमार, बिजली कार्यालय में कार्यपालक अभियंता अमित कुमार, जिला राजद कार्यालय में अध्यक्ष जयकांत यादव, वकालतखाना में अध्यक्ष पुलकित प्रसाद यादव, जीविका जिला कार्यालय में जिला परियोजना प्रबंधक अनोज कुमार पोद्दार, दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक किशोर कुमार, राजद किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार उर्फ पिंटू यादव, महिला राजद महासचिव कला कुमारी, ब्राइट एंजल्स पब्लिक स्कूल के निदेशक निकू नीरज, किरण पब्लिक स्कूल में निदेशक अमन प्रकाश, हॉली क्रॉस स्कूल में सचिव गजेन्द्र कुमार, एसएनपीएम लॉ कॉलेज में प्राचार्य प्रो. सत्यजीत यादव, ज्ञानदीप निकेतन में निदेशक मुकेश कुमार, काग बाबा ट्रस्ट कार्यालय में ट्रस्टी दिनेश चंद्र यादव, नगरपरिषद में उप-मुख्य पार्षद अशोक कुमार यादव, वार्ड संख्या-3 में वार्ड आयुक्त डॉ. अभिलाषा कुमारी, वार्ड- 17 में वार्ड आयुक्त अशोक कुमार सिन्हा आदि ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. वहीं जिला स्काउट एंड गाइड द्वारा झंडात्तोलन कर मास्क वितरण किया गया.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
आपकी स्वतंत्रता से किसी अन्य को तकलीफ नहीं पहुंचे, स्वतंत्रता का असली मकसद यही: डीएम आपकी स्वतंत्रता से किसी अन्य को तकलीफ नहीं पहुंचे, स्वतंत्रता का असली मकसद यही: डीएम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 16, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.