सोमवार को मधेपुरा में 31 संक्रमित, कुल संख्या हुई 1529

मधेपुरा जिले में सोमवार को 31 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सर्वाधिक नौ लोग गम्हरिया बाजार में संक्रमित पाए गए जो वार्ड नंबर सात और नौ के हैं। 

दूसरे नंबर पर ग्वालपाड़ा रहा और यहां भी बस एक ही गाँव टेमाभेला वार्ड नंबर चार के सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

तीसरे नंबर पर सिंहेश्वर प्रखंड में स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज रहा जहाँ के तीन कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही मधेपुरा शहर भी तीन संक्रमितों के साथ खड़ा है। यहां वार्ड 21 में दो और वार्ड 6 में एक संक्रमित पाए गए।

बिहारीगंज प्रखंड के बभनगामा वार्ड नंबर 10 में दो, मुरलीगंज  के पकिलपार वार्ड नंबर 2 में एक, पुरैनी के देवदास टोला में एक, कुमारखंड के वार्ड 11 में एक और सिहपुर वार्ड 5 में एक, घैलाढ़ प्रखंड के वार्ड नंबर एक में एक और बसदेवा वार्ड 12 में भी एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। 

इसके अतिरिक्त सिमरी बख्तियारपुर वार्ड नंबर 12 का भी एक व्यक्ति यहां कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया है। इन सबको मिलाकर अब तक जिले में 1529 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं।
सोमवार को मधेपुरा में 31 संक्रमित, कुल संख्या हुई 1529 सोमवार को मधेपुरा में 31 संक्रमित, कुल संख्या हुई 1529 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.