संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर काला बिल्ला लगा कर विरोध जताते हुए कार्य करते नजर आए. 

इस दौरान डॉ एस.के. मिश्रा ने बताया संविदा कर्मी नौ सूत्री मांगों को ले 20 जुलाई तक काला बिल्ला लगाकर काम करते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे. मांग पूरा नहीं करने पर 21 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. संविदा कर्मियों की प्रमुख मांगों में संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने, आकस्मिक मृत्यु होने पर आश्रितों को 25 लाख रूपये व परिवार के एक सदस्य को नौकरी, मानदेय का पुनरीक्षण करने व ईपीएफ कटौती शुरू करने, फीटमेंट कमेटी की अनुशंसा को लागू करना आदि शामिल है.

वहीं उन्होंने बताया कि सरकार हम लोगों का शोषण कर रही है. कोरोना संक्रमण के समय कार्य पर मुस्तैद कर्मियों को भोजन व नाश्ते के पैसे भी नहीं दिए जा रहे है फिर भी कार्य पर डटे हुए हैं. जबकि सरकार द्वारा एक माह का अतिरिक्त वेतन देने का निर्देश जारी किया था लेकिन आज तक वेतन भुगतान नहीं किया गया.
इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनन्जय, मो. केसर राजा, सुमन कुमार सुमन, मधुकर श्रीवास्तव, विनोद कुमार, कुमारी अनिता रानी, संगीता कुमारी, मोहम्मद जुबेर, सुभाष कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 15, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.