पूर्व आपदा मंत्री सह विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रशासन को जमकर कोसा

पूर्व आपदा मंत्री सह विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और प्रशासन को जमकर कोसते हुए अविलंब बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने की मांग की. 

वहीं पूर्व मंत्री ने प्रखंड क्षेत्र के खुरहान, बढोना, बतुल्ला वासा, बड़गाँव, कोदरा घाट, बथनाहा, खापुर, ललिया, कपसिया सहित अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर बाढ़ पीड़ित के समस्या से अवगत होने के उपरांत उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में डेढ़ दर्जन बाढ़ पीड़ित प्रभावित गांव का मैंने दौरा किया एवं बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनके दर्द से अवगत हुआ. मुझे घोर आश्चर्य होता है कि प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है. जब मैं आपदा मंत्री था और बाढ़ आई थी, उस समय 1 सप्ताह के अंदर इस क्षेत्र में दर्जनों कम्युनिटी किचन चल रहा था. सिर्फ सरकार बदलने से संवेदनशीलता खत्म हो गई है. 

आगे उन्होंने कहा कि आज 20 दिनों से बाढ़ की बुरी स्थिति क्षेत्र में है, हजारों घरों में पानी है, सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. सुशासन बाबु के द्वारा कम्यूनिटी किचन की बात तो दूर बाढ़ पीड़ित परिवार को एक छटाक सूखा राशन भी नहीं दिया गया है. सरकार की इससे बड़ा संवेदनहीनता क्या हो सकती है. किसान भुखमरी के कगार पर है, मक्के की फसल लेने वाला कोई नहीं है, ओने पोने दाम में भूसा से भी सस्ता मक्का किसान बेचने पर मजबूर है. अभी तक सरकार सोई हुई है. अधिकारी बाढ़ पीड़ित तक पहँचना नहीं चाहते हैं. 
वहीं आपदा प्रबंधन का नियम कहता है अगर घर में 72 घंटा से पानी है एवं तीन दिनों से गाँव पानी से घिरा है तो वहाँ कम्यूनिटी कीचन चलनी चाहिए परन्तु सुशासन बाबु सोये हुए हैं, ये संवेदनहीनता की परकाष्ठा है. 

इस दौरान राजद के प्रधान महासचिव ई. नवीन कुमार निषाद ने अबिलंब बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत मुहैया कराने की मांग करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ित भूखे प्यासे रह रहें हैं. पोलिथीन तक सभी परिवार को नहीं दिया गया है. 

इस दौरान राजद के प्रदेश महासचिव देवकिशोर यादव, ई. नवीन कुमार निषाद, राजीव राजा, रामजी प्रसाद यादव, प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, जिला महासचिव अनुरंजन कुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार सिंह, दुर्गेश शर्मा, सुभाष गुप्ता, सुनील राय, महेश्वर मंडल, सुधीर सिंह, प्रभु सिंह, डा. अशोक सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
पूर्व आपदा मंत्री सह विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रशासन को जमकर कोसा पूर्व आपदा मंत्री सह विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, प्रशासन को जमकर कोसा  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.