मौसम विभाग का अनुमान: अगले चार दिनों तक होगी हल्की बारिश, बढेगा तापमान

मधेपुरा जिले में अगले चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. इस दौरान पूरबा हवा बहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. 

उक्त आशय की जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र, अगवानपुर, सहरसा के कृषि वैज्ञानिक अशोक कुमार पंडित ने दी. श्री पंडित ने बताया कि इस दौरान केवल शनिवार को भारी बारिश का अनुमान है, जबकि शेष पांच अगस्त तक हल्की बारिश होगी. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना नहीं है. इस दौरान मौसम के तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना जतायी गयी है. 

आंकड़े निम्न हैं- 

तारीख
वर्षापात (एमएम में)
       तापमान
    (सेल्सियस में)


   
अधिकतम

न्यूनतम
1 अगस्त
20
31
25
2 अगस्त
5
35
27
3 अगस्त
3
38
30
4  अगस्त
5
35
30
5 अगस्त
1
39
31

आंकड़े बताते हैं कि पांच अगस्त को मौसम का तापमान सर्वाधिक 39 डिग्री सेल्सियस होगी जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह छह बजे 90% तथा दोपहर में 70% रहने की संभावना है. यानि मौसम में गर्मी के साथ उमस रहने की भी संभावना है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे सूखे हुए धान तथा मक्का के फसल में निकौनी तथा स्प्रे करें.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
मौसम विभाग का अनुमान: अगले चार दिनों तक होगी हल्की बारिश, बढेगा तापमान मौसम विभाग का अनुमान: अगले चार दिनों तक होगी हल्की बारिश, बढेगा तापमान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 31, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.