पेट्रोल एवं डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ हजारों राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली में लिया हिस्सा

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में आज राष्ट्रीय जनता दल अपने 23वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार की पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली का आयोजन किया. 

5 जुलाई 1997 को जनता दल से अलग होने के बाद लालू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना की थी. स्थापना दिवस के मौके पर मुरलीगंज दुर्गा स्थान से सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं, समर्थकों और पार्टी के लोगों द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया. 

यह साइकिल रैली मुरलीगंज दुर्गा
स्थान चौक से हजारों की संख्या में साइकिलों का कारवां दुर्गा स्थान से निकलकर जयरामपुर सिनेमा हॉल चौक, गौशाला, काशीपुर, मस्जिद चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार, अग्रसेन भवन रोड, हाट बाजार, फिर मुख्य मार्ग होते हुए पुनः दुर्गा स्थान में एक नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई.


गौरतलब हो कि आज के साइकिल रैली की अध्यक्षता देवकिशोर यादव राजद महासचिव बिहार एवं मनोज कुमार यादव पूर्व महासचिव युवा राजद बिहार के अध्यक्षता में आयोजित की गई. विभिन्न पंचायतों से आए हुए हजारों की संख्या में साइकिल पर सवार कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 

रैली में लालू राबड़ी जिंदाबाद के भी नारे खूब लगे, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. मोदी नीतीश शर्म करो! शर्म करो! पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत वापस लो! वापस लो! जैसे नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. जिसमें सरकार के डीजल पेट्रोल पर अनाप-शनाप उत्पाद शुल्क लगाकर किसानों एवं मध्यमवर्गीय लोगों के शोषण की बात कही गई.

सभा समाप्ति के बाद दुर्गा स्थान परिसर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ मुसो ने की. मौके पर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. 

अनीता देवी अध्यक्ष जिला युवा राजद ने कहा कि केंद्र और बिहार सरकार दलित किसान मजदूर विरोधी काम करती है. अभी किसान के खेती का समय है और डीजल के मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि कर किसानों की कमर तोड़ दी. इस सरकार को इस बार बिहार से हटा देना है.

वहीं मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व आपदा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि वर्तमान सरकार कहीं भी किसी भी मोर्चे पर सफल नहीं है. चाहे वह भ्रष्टाचार हो, चाहे विदेश नीति हो सभी जगह सरकार फेल है. 2014 में ही आवाम से वादा किया था कि काला धन वापस लाकर 15 लाख सभी के खाते में देंगे वह जुमला साबित हुआ. वर्तमान समय में चीन से लाल-लाल आंखें करके बात करनी चाहिए. वहां उन्होंने एक बार भी अपने जुमले वाले भाषण में चीन का नाम तक नहीं लिया. लद्दाख पहुंचने पर भी चीन का नाम नहीं लिया.

अब तो एक छोटा सा पड़ोसी मुल्क नेपाल, जिस का दौरा प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद किया, वह भी अब आंखें दिखाने लगा है. बाल्मीकि नगर, बेतिया, मोतिहारी, को अपना इलाका बताने पर तुला है. कोराना से पहले चार करोड़ बेरोजगार हो गए थे. कोराना के बाद 12 करोड़ बेरोजगार हो गए हैं.

मौके पर राजद महासचिव बिहार देवकिशोर यादव, पूर्व प्रदेश महासचिव युवा राजद मनोज कुमार यादव, अध्यक्ष जिला युवा राजद अनीता देवी, प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम, नगर अध्यक्ष राजद रणधीर यादव, प्रधान महासचिव राजद मुरलीगंज उमेश यादव, प्रधान महासचिव नगर राजद मुरलीगंज सुशील कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष युवा राजद मनीष कुमार, नगर अध्यक्ष युवा राजद मोहम्मद जुबेर, युवा नेता राकेश कुमार, भोल्टु, बृजेश यादव, राजीव राजा, गणेश ठाकुर, राहुल यादव, सोनू यादव, मुकेश यादव, मोहम्मद इरफान, सुभाष यादव, मदन यादव, मनीष रंजन, रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
पेट्रोल एवं डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ हजारों राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली में लिया हिस्सा पेट्रोल एवं डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ हजारों राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली में लिया हिस्सा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.