
वहीं लूट कांड में संलिप्त दो बाइक भी जब्त किया है. इस प्रकार पुलिस ने 35 दिनों में छठी बार मामले का उद्भेदन किया है जो सुपौल पुलिस के लिये बड़ी सफलता मानी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कार्यालय वेश्म में रविवार को प्रेसवार्ता कर पुलिस की उपलब्धियों को गिनाया. मौके पर वीरपुर एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, प्रतापगंज थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.
24 जून को हुई थी पिकअप भैन की लूट की घटना
एसपी श्री कुमार ने बताया कि 24 जून की रात 09 बजे छपरा जिला के संग्रामपुर निवासी संतोष कुमार आम से लदे एक पिकअप वैन लेकर सिल्लीगुड़ी जा रहा था. जहां दो बाइक सवार 04 अज्ञात अपराधियों द्वारा प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छुड़छुडिया पुल से आगे सुखानगर जाने वाली सड़क में उक्त पिकअप वैन को लूट लिया. पीड़ित द्वारा प्रतापगंज थाना में कांड संख्या 88/2020 दर्ज कराया गया था. वहीं घटना के उद्भेदन हेतु एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित किया गया था.
वैज्ञनिक अनुसंधान के आधार पर टीम को मिली सफलता
वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर टीम के सदस्यों ने कई स्थानों पर छापेमारी की. घटना में संलिप्त अज्ञात अपराधियों की पहचान कर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई. जिसमें 04 अपराधी को गिरफ्तार किया गया. इसी क्रम में किसनपुर थाना क्षेत्र के मुरली वार्ड नंबर 04 से कौश्लेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. साथ ही लूट की मोबाइल एवं अन्य अपराधी के संबंध में बताया. जिसके बाद एसआईटी दल ने चिल्हवा गांव से पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया. जहां से लूट में प्रयुक्त अपाचे बाइक एवं लूटी गयी मोबाइल फोन बरामद किया गया. वहीं जयप्रकाश यादव को लूटकांड में प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मुरली वार्ड नंबर 05 के अंग्रेज कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान अंग्रेज कुमार की निशानदेही पर लूटी गई पिकअप वैन भी उसी गांव से बरामद की गयी.
पुलिस को मिली दूसरी सफलता
लूटकांड का उदभेदन करने के दौरान पुलिस ने किसनपुर थाना क्षेत्र के सुखासन शोभा टोला के समीप एक यूपी नंबर 14.बी.बी.4182 की टाटा सफारी से नेपाली दिलवाले शराब की 324 बोतल शराब के साथ मझौआ निवासी गणपत कुमार को गिरफ्तार किया. पकड़ी गई कुल शराब की मात्रा 97.02 लीटर आंकी गई है. गिरफ्तार अभियुक्त को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजा जा रहा है.
एसआईटी दल को किया जायेगा पुरस्कृत
एसपी श्री कुमार ने बताया कि एसआईटी दल में शामिल सभी सदस्यों को कांड का त्वरित उदभेदन के लिए पुरस्कृत किया जायेगा. जिनमें किसनपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती, राघोपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार, प्रभारी डीआईयू सेल राघव शरण, पंकज कुमार, ब्रजेंद्र कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल हैं. (नि. सं.)
पिकअप वैन लूट कांड का उद्भेदन, लूटी गयी वैन के साथ 04 अपराधी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 05, 2020
Rating:

No comments: