क्राइम मीटिंग का आयोजन कर एसपी ने की कांडों की समीक्षा, दिए कई निर्देश

मधेपुरा समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय वेश्म में मंगलवार को अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. अपराध गोष्ठी की अध्यक्षता एसपी संजय कुमार ने की. 

गोष्ठी में मौजूद सदर एसडीपीओ वसी अहमद, मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे, उदाकिशुनगंज डीएसपी सीपी यादव, सदर प्रभारी थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष सुबोध यादव, मुरलीगंज थानाध्यक्ष किशोर कुमार, मिठाही पुलिस शिविर प्रभारी अमित कुमार, गम्हरिया थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता, भर्राही ओ.पी. प्रभारी त्रिभुवन पांडेय, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तथा सदर इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बनाए गए कंटेनमेंट जोन पर निगरानी रखना जरुरी है ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके. 

इसके साथ ही थानों में लंबित कांडों की समीक्षा भी की गई. सभी थानाध्यक्षों को नियमित गश्ती के साथ-साथ वारंटियों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया. खासकर शराब माफियाओं, शराब भंडारणकर्ता तथा शराबियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया.
(रिपोर्ट: मंजू कुमारी)
क्राइम मीटिंग का आयोजन कर एसपी ने की कांडों की समीक्षा, दिए कई निर्देश क्राइम मीटिंग का आयोजन कर एसपी ने की कांडों की समीक्षा, दिए कई निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.