मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर मुख्य बाजार के मंदिर रोड में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला के बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखे 90 हजार रुपये लूट लिये.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला स्टेट बैंक सिंहेश्वर से रुपये निकाल कर खरीददारी करने मंदिर रोड आई थी. घात लगाये अपराधियों ने उनके बाईक की डिक्की से रुपये निकाल कर फरार हो गए.
पीड़िता सदर प्रखंड के महेशुआ पंचायत की हनुमान नगर चौरा निवासी सिमल देवी ने बताया कि बैंक से 90 हजार रुपये निकाल कर अपने बहन के बेटे प्रदीप कुमार और देवर सचेन कुमार के साथ मंदिर रोड में पंकज रेडीमेड में खरीदारी करने के लिए आई थी. जैसे ही दुकान के पास बाईक लगाकर दुकान पर पहुँची कि एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक में से एक युवक डिक्की तोड़ कर रुपये निकाल कर भाग गया. जबकि बैंक से रुपये निकालने के बाद रूपया उसके बहन के बेटे के पास ही था लेकिन दुकान में जाने से पहले उसने पैसे को डिक्की में रख दिया और मौका मिलते ही अपराधियों ने पैसे लूट लिए.
वहीं थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त महिला स्टेट बैंक सिंहेश्वर से रुपये निकाल कर खरीददारी करने मंदिर रोड आई थी. घात लगाये अपराधियों ने उनके बाईक की डिक्की से रुपये निकाल कर फरार हो गए.
पीड़िता सदर प्रखंड के महेशुआ पंचायत की हनुमान नगर चौरा निवासी सिमल देवी ने बताया कि बैंक से 90 हजार रुपये निकाल कर अपने बहन के बेटे प्रदीप कुमार और देवर सचेन कुमार के साथ मंदिर रोड में पंकज रेडीमेड में खरीदारी करने के लिए आई थी. जैसे ही दुकान के पास बाईक लगाकर दुकान पर पहुँची कि एक अपाचे बाइक पर सवार दो युवक में से एक युवक डिक्की तोड़ कर रुपये निकाल कर भाग गया. जबकि बैंक से रुपये निकालने के बाद रूपया उसके बहन के बेटे के पास ही था लेकिन दुकान में जाने से पहले उसने पैसे को डिक्की में रख दिया और मौका मिलते ही अपराधियों ने पैसे लूट लिए.
वहीं थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच की जा रही है.
डिक्की तोड़ कर अपराधियों ने उड़ाया 90 हजार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 07, 2020
Rating:

No comments: