अचानक आए आंधी-तूफान दर्जनों आशियानों को ले उड़ा, फसलों को भी नुकसान

मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में आए चक्रवाती तूफान ने दर्जनों आशियानो को उड़ा दिया. उस के बाद बारिश से लोगों का जीना मुश्किल हो गया.


मालूम हो कि आज दिन के करीब तीन बजे अचानक चक्रवाती तूफान आ गई जिसकी रफ्तार दो सौ से तीन सौ किलोमीटर प्रति घंटे की आंकी गई. जिस में दर्जनों आशियानों को उजाड़ दिया. तूफान के बाद बारिश से लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ा. वहीं सैकड़ो एकड़ में लगे मक्के की फसल बर्बाद हो गई. 

पहले भी आए आँधी तूफान से किसानों के काफी फसल बर्बाद हुए थे और जो कुछ बचा था वह भी आज बर्बाद हो गया. इस आपदा की मार से किसानों की कमर टूट गई है.
अचानक आए आंधी-तूफान दर्जनों आशियानों को ले उड़ा, फसलों को भी नुकसान अचानक आए आंधी-तूफान दर्जनों आशियानों को ले उड़ा, फसलों को भी नुकसान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 07, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.