रामेंद्र प्रसाद यादव (फ़ाइल फोटो) |
मालूम हो कि स्व॰ यादव का निधन 30 अप्रैल को अपने पैतृक गांव साहुगढ़ में हो गया. वे अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये ।
स्व॰ यादव के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रामेंद्र प्रसाद यादव न्याय के प्रतिमूर्ति और उनकी लोकप्रियता एक मिशाल बनी है । वे वर्ष 1978 से 2006 तक लगातार खापुड़ के मुखिया रहे. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे एक बार पूरे बिहार मे एक मात्र निर्विरोध मुखिया चुने गये थे ।
वक्ताओ ने कहा स्व॰यादव जनता कि किसी समस्या का समाधान अपने कौशल, विवेक के बल न्याय करते रहे थे जो वर्षो वर्षो याद किये जायेगे ।वक्ताओ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया ।
संवेदना व्यक्त करने वालो मे सांसद दिनेश चन्द्र यादव, पूर्व विधायक डा॰ अरूण कुमार, डा॰ पुष्पलत्ता, वार्ड पार्षद डा॰अभिलाषा यादव, प्रो॰ अशोक कुमार पोद्दार, डा॰ ललन कुमार, प्रो॰ शिवनाथ साह, डा॰ दिनेश यादव, प्रो ॰अभय कुमार, विभूति कुमार विमल सहित अन्य शामिल हैं ।
'न्याय के प्रतिमूर्ति थे पूर्व मुखिया रामेंद्र प्रसाद यादव': निधन पर शोक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 04, 2020
Rating:
No comments: