जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने किया घैलाढ़ पीएचसी का औचक निरीक्षण

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया । 

निरीक्षण के दौरान डॉ गुप्ता ने स्वास्थ्य जांच शीत श्रृंखला कक्ष आदि के स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया जिसमें सभी कर्मी उपस्थित पाए गए । इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि जिले में कोरोना  पॉजीटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने में जुट गई है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए नियमित टीकाकरण में जुट गई है. 

टीकाकरण से पूर्व सभी स्वास्थ्य कर्मियों अपने हाथों को सैनिटाइज कर टीकाकरण करें साथ ही होम क्वारन्टीन में रखे गए प्रवासियों का गृह भ्रमण कर निगरानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने संबंधित दिशा-निर्देश दिया । साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र 83 पर पहुंचकर टीका कर्मियों से टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। 

निरीक्षण के दौरान मौके पर डॉ अमित कुमार डॉक्टर संजय मिश्रा स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय कार्यपालक सहायक विनोद कुमार केयर इंडिया प्रबंधक सोनी गांधी एएनएम रेखा कुमारी आदि कर्मी मौजूद थे ।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने किया घैलाढ़ पीएचसी का औचक निरीक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने किया घैलाढ़ पीएचसी का औचक निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.