मधेपुरा जिले में रक्तदान के माध्यम से कई युवा बीमारों की जान बचा रहे हैं. सोशल मीडिया का माध्यम हो या फिर कोई और माध्यम, ब्लड ग्रुप की यदि आवश्यकता दर्शाई जाती है तो अभी भी मानवीय संवेदना जागृत हो जाती है और कई मौके पर युवा मदद के लिए पहुँच जाते हैं.सदर अस्पताल मधेपुरा में आज भी पेट में इन्फेक्शन की शिकार बुधनी देवी को खून चधने की जरूरत पड़ी तो इसकी जानकारी मुरहो निवासी राजीव रंजन कुमार और संतोष कुमार को मिली तो दोनों युवकों ने सदर अस्पताल पहुंचकर ऐन मौके पर रक्तदान कर महिला की तत्काल जान बचाने में सहायक हुए.
राजीव रंजन ने बताया कि उन्हें बीमार महिला के सम्बन्धी के द्वारा जानकारी मिली कि उन्हें B+ ग्रुप के ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है जिसके बाद उन्होंने बिना देर किये जाकर रक्तदान किया.
कई नाजुक मौकों पर युवाओं के द्वारा इस तरह का कदम उठाना सराहनीय है और ये दूसरों को भी प्रेरित करने की बात है. (ए. सं.)
रक्तदान के माध्यम से युवा बचा रहे हैं बीमारों की जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 29, 2020
Rating:

No comments: