
रक्तदान शिविर में लॉकडाउन की स्थिति में भी पाँच यूनिट रक्त ज़िला ब्लड बैंक को उपलब्ध करवाया गया.
जानकारी देते हुए समिधा ग़्रुप के सचिव संदीप शांडिल्य ने कहा कि इस शिविर में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के पत्रांक संख्या 3916/2019/137/-10/04/20 20 के अनुसार COVID-19 के संक्रमण सम्बंधित आवश्यक एहतियात का पालन किया गया. लॉकडाउन के दौरान पूर्व में भी अस्पताल में संस्था के द्वारा चार यूनिट रक्त की ज़रूरत को पूरा किया गया था.
पूरे शिविर का आयोजन मधेपुरा अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी राजकुमार पूरी और तकनीशियन वसंत कुमार झा के देख रेख में आयोजित किया गया था. जिसमें आशीष यादव ज़िला उपाध्यक्ष जन अधिकार पार्टी (लो०), अंशु कुमार, प्रशिक्षक समिधा ग़्रुप, अभिषेक यादव, जिला अध्यक्ष छात्र रालोसपा, युवा सामजसेवी दीपक यादव, एवं छात्रा रूपरानी ने अपना रक्तदान किया.
वहीं मौके पर मोनु यादव, प्रशिक्षक संतोष कुमार, कोर्डिनेटर सविता कुमारी झा सहित अस्पताल के कर्मी मौजूद थे.
विश्व थैलेसीमिया दिवस पर लॉकडाउन के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 08, 2020
Rating:

No comments: