सुपौल: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला-जरैला सड़क मार्ग में डुमरिया चौक से करीब 01 किमी पीछे सड़क मोड़ के समीप सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर बाइक सवार सीएसपी कर्मी से 02.50 लाख नकद समेत लैपटॉप, आवश्यक कागजात व दो मोबाइल लूट लिया.
घटना के बाबत मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत लालपट्टी वार्ड नंबर 16 निवासी व सीएसपी संचालक रूपा देवी के पति प्रमेश्वर कुमार उर्फ मंटी ने बताया कि सोमवार को वह अपने बाइक पर सीएसपी कर्मी प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर निवासी रविशंकर कुमार को अपने बाइक पर बैठा कर एसबीआई सीएसपी केंद्र जा रहे थे. उसी क्रम में बघला-जरैला सड़क मार्ग में डुमरिया चौक से करीब 01 किमी पीछे सड़क किनारे पूर्व से खड़े लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार 03 अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पीछे बैठे सीएसपी कर्मी के पीठ पर टंगे बैग से 02.50 लाख नकद, लैपटॉप सेट, जरूरी कागजात, शटर की चाभी के साथ दो मोबाइल व बाइक का चाभी लूट लिया और फरार हो गये.
बताया गया कि घटना की सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. (नि. सं.)
घटना के बाबत मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत लालपट्टी वार्ड नंबर 16 निवासी व सीएसपी संचालक रूपा देवी के पति प्रमेश्वर कुमार उर्फ मंटी ने बताया कि सोमवार को वह अपने बाइक पर सीएसपी कर्मी प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर निवासी रविशंकर कुमार को अपने बाइक पर बैठा कर एसबीआई सीएसपी केंद्र जा रहे थे. उसी क्रम में बघला-जरैला सड़क मार्ग में डुमरिया चौक से करीब 01 किमी पीछे सड़क किनारे पूर्व से खड़े लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार 03 अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पीछे बैठे सीएसपी कर्मी के पीठ पर टंगे बैग से 02.50 लाख नकद, लैपटॉप सेट, जरूरी कागजात, शटर की चाभी के साथ दो मोबाइल व बाइक का चाभी लूट लिया और फरार हो गये.
बताया गया कि घटना की सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है. थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. (नि. सं.)
अपराध: बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े सीएसपी कर्मी से ढ़ाई लाख नगद समेत अन्य सामान लूटा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2020
Rating:

No comments: