मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्लिक टोला मे पैसा नहीं देने की वजह से एक व्यक्ति को चाकू मार जख्मी कर दिया.
इस बाबत पीड़ित बुढावे वार्ड संख्या 13 निवासी बद्री राम ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि अपने कार्य से ब्लॉक से बाजार होकर अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान एनएच 106 रामप्रवेश धर्म कांटा के पास पहुंचा की पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति पवन पासी व गणेश चौधरी ने रुकने के लिए कहा. इतने में मोटरसाइकिल में आगे बैठा व्यक्ति अपशब्द बोलते हुए 5 हजार महीना देने का धमकी देने लगा. नहीं तो जान से मारने की बात कही.
समझाने के दौरान ही पीछे बैठा व्यक्ति ने विवाद के बीच ही चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से दाएं तरफ छाती में मार दिया. जिस वजह से काफी खून निकलने लगा. हल्ला होने के बाद काफी लोग जमा हो गए. इसके बाद मुझे अस्पताल पहुंचाया गया.
इस बाबत पीड़ित बुढावे वार्ड संख्या 13 निवासी बद्री राम ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि अपने कार्य से ब्लॉक से बाजार होकर अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान एनएच 106 रामप्रवेश धर्म कांटा के पास पहुंचा की पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति पवन पासी व गणेश चौधरी ने रुकने के लिए कहा. इतने में मोटरसाइकिल में आगे बैठा व्यक्ति अपशब्द बोलते हुए 5 हजार महीना देने का धमकी देने लगा. नहीं तो जान से मारने की बात कही.
समझाने के दौरान ही पीछे बैठा व्यक्ति ने विवाद के बीच ही चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से दाएं तरफ छाती में मार दिया. जिस वजह से काफी खून निकलने लगा. हल्ला होने के बाद काफी लोग जमा हो गए. इसके बाद मुझे अस्पताल पहुंचाया गया.
पैसे नहीं देने पर चाकू मारकर किया जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2020
Rating:

No comments: