चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गरीब बस्ती में जरूरतमंदों के बीच वितरित किया राशन किट

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा कोविड-19 के कारण लॉक डाउन के दौरान गरीब बस्ती में अपाहिज, वृद्ध, दिहाड़ी मजदूर एवं जरूरतमंदों के बीच अब तक का सबसे उत्तम राशन किट वितरण किया गया.

चेंबर ऑफ कॉमर्स का कोविड-19 के कारण लॉक डाउन पर बड़ा फैसला जरूरतमंदों के बीच किया गया अब तक का सबसे उत्तम राशन किट का वितरण.

मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न सामग्री किट के वितरण की जो योजना सुनिश्चित की गई थी,  उसे आज पूरा कर दिखाया.
राशन किट में 5 किलो चावल, 500 ग्राम चना दाल, सरसों तेल 500 ग्राम, चूड़ा 2 किलो, धनिया पाउडर डेढ़ सौ ग्राम, हल्दी पाउडर डेढ़ सौ ग्राम, मिर्च पाउडर डेढ़ सौ ग्राम, मूढ़ी 500 ग्राम, नमक 1 किलो, लाइफ बॉय साबुन एक पीस दी गई.

वहीं उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस राशन किट के वितरण के लिए कूपन सिस्टम की व्यवस्था की गई है जिसमें लाभुक का नाम, पिता का नाम, वितरण तिथि, वार्ड नंबर के साथ-साथ वितरण का समय सुनिश्चित है.

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गरीब बस्ती में जरूरतमंदों के बीच वितरित किया राशन किट चेंबर ऑफ कॉमर्स ने गरीब बस्ती में जरूरतमंदों के बीच वितरित किया राशन किट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.