मधेपुरा के घैलाढ़ थाना क्षेत्र एवं परमानपुर ओपी क्षेत्र के पुलिसकर्मी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान छुट्टी पर घर आए पुलिसकर्मियों को अपने गृह क्षेत्र के पुलिस कार्यालय में योगदान करने का पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश जारी किया गया है.
जिसके अनुसार घैलाढ़ थाना में दो सिपाही नंबर 2176 राजकुमार मंडल गया जिला बल, सिपाही नंबर 940 रंजीत कुमार बेगूसराय जिला बल. वहीं परमानपुर ओपी में दो पी.टी.सी. 1933 भूपेंद्र कुमार पटना जिला बल, सिपाही 2766 अमृता कुमारी पटना जिला बल ने दोनों जगह योगदान लिया.
वहीं घैलाढ़ थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद व ओपी अध्यक्ष रामाशंकर ने बताया कि छुट्टी लेकर घर आए पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान आवाजाही बंद रहने की स्थिति में कार्यरत जगह पर नहीं पहुंच सके. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में जिला पुलिस मुख्यालय के आदेश पर लॉकडाउन तक के लिए घैलाढ़ एवं परमानपुर ओपी में योगदान किया है.

जिसके अनुसार घैलाढ़ थाना में दो सिपाही नंबर 2176 राजकुमार मंडल गया जिला बल, सिपाही नंबर 940 रंजीत कुमार बेगूसराय जिला बल. वहीं परमानपुर ओपी में दो पी.टी.सी. 1933 भूपेंद्र कुमार पटना जिला बल, सिपाही 2766 अमृता कुमारी पटना जिला बल ने दोनों जगह योगदान लिया.
वहीं घैलाढ़ थाना अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद व ओपी अध्यक्ष रामाशंकर ने बताया कि छुट्टी लेकर घर आए पुलिसकर्मी लॉकडाउन के दौरान आवाजाही बंद रहने की स्थिति में कार्यरत जगह पर नहीं पहुंच सके. पुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में जिला पुलिस मुख्यालय के आदेश पर लॉकडाउन तक के लिए घैलाढ़ एवं परमानपुर ओपी में योगदान किया है.

मधेपुरा में लॉकडाउन में फंसे पुलिसकर्मी ने ओपी में दिया योगदान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 04, 2020
Rating:

No comments: