मधेपुरा के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को लॉक डॉन के दूसरे दिन बंद का असर दिखा. प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता के द्वारा सड़कों पर चल रहे लोगों को घरों में रहने को कहा गया.साथ ही सड़क पर चल रहे मोटरसाइकिल का हवा भी खोला गया. वहीं किराना व्यवसायी को सही कीमत पर सामान बेचने का निर्देश दिया गया और रेट लिस्ट लटकाने का निर्देश दिया गया.
वही कहा गया कि ग्राहकों के लिए एक मीटर के दूरी बना कर रहें और एक मीटर की दूरी बनाकर सामान खरीदे. वहीं हाट परिसर में सब्जी खरीदने को लेकर आ रहे लोगों को भी एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की अपील की.
वहीं बीडीओ अजीत कुमार ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान बेवजह घर से नहीं निकले. लॉक डाउन के नियमों का सभी लोग पालन करें, अति आवश्यक सेवा के लिए ही घर से बाहर निकले और इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार, थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता, पीओ मनरेगा आदि मौजूद थे.

'बेवजह घर से ना निकले लोग, सोशल डिस्टेंस बना कर रहें': बीडीओ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2020
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 26, 2020
Rating:

No comments: