मधेपुरा के डॉक्टरों का बेहतर कदम, घर से ही मोबाइल से लें चिकित्सीय सलाह

आईएमए मधेपुरा के द्वारा मधेपुरा के प्रमुख डॉक्टरों ने इस लॉक डाउन की इस आपदा की घड़ी में आम लोगों की सहायता के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नं० जारी किये हैं और लोगों को  घर से न निकलने की सलाह दी है. 


एक बेहतर कदम उठाते उन्होंने लोगों से कहा है कि वे घर से ही फोन के द्वारा चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं.

फोन करने का समय :- 08:00 बजे सुबह से 08:00 बजे शाम तक 

डा० मिथलेश कुमार :- 9431893093
डा० दिलीप कुमार सिंह :- 8825146588
डा० एस. एन. यादव :- 9199705100 
डा० अमित आनंद :- 8986045398
डा० आर. के. पप्पू :- 7070962574
डा० बी.एन. भारती (ओर्थो) :- 9199773282
डा० राकेश रोशन :- 7970534814
डा० हिरेन्द्र कुमार :- 9631459978
डा० अंजनी कुमार :- 9801639393
डा० विनीत मिश्रा :- 9801017285
(नि. सं.)
मधेपुरा के डॉक्टरों का बेहतर कदम, घर से ही मोबाइल से लें चिकित्सीय सलाह मधेपुरा के डॉक्टरों का बेहतर कदम, घर से ही मोबाइल से लें चिकित्सीय सलाह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.