सीएए-एनआरसी के विरोध में भारत बंद के दौरान विपक्ष दलों ने किया एस.एच. 58 एवं एन.एच. 106 को जाम

मधेपुरा के पुरैनी नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ बुधवार को विभिन्न संगठनों के द्वारा भारत बंद के आह्वान पर पुरैनी में एस.एच. 58 को योगीराज गांव में एवं एन.एच. 106 को सपरदह में दोपहर तक पूर्णतः जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. 


इस दौरान लोजद के प्रदेश महासचिव जयप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिये इस तरह का काला कानून लाकर देश की एकता अखण्डता को तोड़ने पर तुली हुई है. यह कानून जबतक खत्म नहीं होगा तबतक सड़क से लेकर सदन तक चरणबद्ध आन्दोलन अनवरत जारी रहेगा. 

मौके पर राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामजी यादव, जाप के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, अताउर रहमान, रामचन्द्र पंडित, मोहम्मद सगीर आलम, सुशील यादव, सतीशचन्द्र मिश्रा, मोहम्मद इफेत्खार, मोहम्मद शमीम, सबूद आलम, जैनुल आबदीन, उपेन्द्र यादव, शहजादी खातुन, मोहम्मद नजीम, मोहम्मद सोएब, जुबैर आलम, लड्डु यादव, मोहन पासवान, मोहम्मद रईस, मोहम्मद असलम,मोहम्मद सज्जाद सहित सैकड़ों महिला पुरूष एवं बच्चे भी मौजूद  थे और सबों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काला कानून वापस लेने की मांग की.
सीएए-एनआरसी के विरोध में भारत बंद के दौरान विपक्ष दलों ने किया एस.एच. 58 एवं एन.एच. 106 को जाम सीएए-एनआरसी के विरोध में भारत बंद के दौरान विपक्ष दलों ने किया एस.एच. 58 एवं एन.एच. 106 को जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.