नेताजी सुभाषचंद्र बोस कप पर पश्चिम बंगाल की टीम ने बिहार को हरा कर जमाया कब्जा

मधेपुरा के पुरैनी में यूनाइटेड क्रिकेट क्लब पुरैनी के द्वारा पुरैनी के अम्बेदकर मैदान में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल अन्तर्राज्यीय टी-20 ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच में पश्चिम बंगाल ने बिहार को 16 रनों से हराकर कप पर अपना कब्जा जमाया. 

बिहार टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पश्चिम बंगाल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पश्चिम बंगाल ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन बनाया. पश्चिम बंगाल की ओर से अजीत 25, नंदकिशोर 20 और तरूण ने 17 रनों को योगदान दिया. बिहार की ओर से शशि 4, गौरव और आशिष 1-1 विकेट लिए. जबाव में खेलने उतरी बिहार की टीम मात्र 97 रन पर धराशाई हो गयी. बिहार की ओर से शशि ने 25, आकाश 13 और दीपक मात्र 10 बना पाए. पश्चिम बंगाल की ओर अभिषेक ने 3 और अनुप ने दो विकेट लिए. 

मैन ऑफ द मैच का खिताब पश्चिम बंगाल के नटवर को सरपंच सोनू झा और सरपंच उमेश सहनी ने प्रदान किया. उपविजेता को आलमनगर डीएवी पब्लिक स्कूल के संचालक ई. नवीन सिंह निषाद और विजेता टीम को लोजपा के प्रदेश महासचिव चंदन सिंह ने प्रदान किया. 

मौके पर सीओ राम अवतार यादव, बीईओ अशोक कुमार मंडल, पंसस जवाहर मेहता, आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सहनी, संयोजक आलोक राज, संरक्षक अखिलेश मेहता, सचिव विलास शर्मा, संयुक्त सचिव आलोक कुशवाहा, उपाध्यक्ष मो. जुबेर आलम, कोषाध्यक्ष गौरव राय, नारायण चौधरी, व्यवस्थापक सरपंच उमेश सहनी, सुभाष सहनी, राजीव यादव, मंच प्रभारी राजीव सहनी, प्रवक्ता आर्यन रस्तोगी, विनोद कांबली निषाद, निगरानी समिति के सदस्य विष्णु केडिया, मुन्ना ठाकुर, मो. अबरार उर्फ हीरो, पैक्स अध्यक्ष राजेश मोदी, मो. अफरोज आलम, डा. विनोद सहनी, पिंटू मेहता, पवन प्रभाकर, बालाजी, कौशल सुल्तानिया, मनीष कुमार मुन्ना, विश्वनाथ सहनी व अन्य मौजूद थे.
नेताजी सुभाषचंद्र बोस कप पर पश्चिम बंगाल की टीम ने बिहार को हरा कर जमाया कब्जा नेताजी सुभाषचंद्र बोस कप पर पश्चिम बंगाल की टीम ने बिहार को हरा कर जमाया कब्जा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.