'देश जल रहा है, जामिया और जेएनयू में छात्रों पर अत्याचार किए जा रहे हैं': जाप

मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएए और एनआरसी, महंगाई, बिहार  में बढ़ते अपराध के विरोध में  में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। 

धरना की अध्यक्षता कर रहे जाप प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने  कहा कि केंद्र सरकार देश और समाज को बांटने का प्रयास कर रही है। देश में आपसी भाईचारे को खत्म किया जा रहा है। नागरिकता कानून से समाज में विद्वेष का वातावरण कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि देश जल रहा है, जामिया और जेएनयू में छात्रों पर अत्याचार किए जा रहे हैं। सीएए और एनआरसी के विरुद्ध शांतिपूर्ण आंदोलन करने वालों का केंद्र सरकार की पुलिस प्रशासन क्रूरतापूर्वक आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। कार्यकर्ताओं ने इस कानून को वापस लेने की मांग की। 

मौके  पर जाप के जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, प्रदेश महासचिव नूतन सिंह ,पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव, पार्टी नेता दशरथ यादव, विनय शंकर यादव,  पूर्व मुखिया शंभू यादव, महेश कुमार पप्पू, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, युवा नेता मुकेश कुमार, अकिलियत प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम ,मोहम्मद इलियास, मोहम्मद आलम ,मोहम्मद अहमद ,जिला युवा  महासचिव हरिओम, उपेंद्र यादव, साधारणी यादव, पंसस तरुण राम, चंदेश्वरी यादव, रणधीर कुमार, मनीष कुमार, हरिनारायण सिंह, उप मुखिया विष्णुदेव सिंह, सुरेश यादव, राजेश यादव आदि मौजूद थे.
'देश जल रहा है, जामिया और जेएनयू में छात्रों पर अत्याचार किए जा रहे हैं': जाप 'देश जल रहा है, जामिया और जेएनयू में छात्रों पर अत्याचार किए जा रहे हैं': जाप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.