
बता दें कि शहर की अधिकांश दूकान बंद रही वहीं आन्दोलनकारी जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य जगहों पर भी सड़क जामकर जमकर बवाल काटा. NRC और CAA की वापसी को लेकर वाम दल समेत विपक्षी दलों ने कई जगहों पर सड़क जाम कर यातायात को भी प्रभावित कर दिया तथा इस दौरान पीएम मोदी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की.
हालाँकि बंद के कारण कालेज चौक, कर्पूरी चौक और बस स्टैंड में जाम होने के कारण शहर की स्थिति नाकेबंदी जैसी रही. छोटे वाहन और लोग पैदल ही आते जाते दिखे. बंद समर्थकों और दुकानदारों के साथ मुख्य बाजार में छिटपुट झड़प भी हुई.

भारत बंद के दौरान मधेपुरा भी रहा प्रभावित, छिटपुट झड़प
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 29, 2020
Rating:

No comments: