जदयू प्रखंड कमिटी के बैठक का हुआ आयोजन

 मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श सिंघेश्वर मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को जदयू के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जदयू प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की गई । 


बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं के आम सहमति से प्रखंड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत में रिक्त पड़े जदयू पंचायत अध्यक्ष के रूप में रविंद्र यादव को प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार ने मनोनीत किया। मौके पर मनोनीत पंचायत जदयू अध्यक्ष रविन्द्र यादव को प्रखंड अध्यक्ष नवीन ने प्रमाण पत्र समर्पित किया । 

मौके पर  मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष नवीन ने कहा कि जदयू के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा प्रखंड के सभी 21  पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष को अपने-अपने पंचायत में स्थित बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आम सहमति से बूथ स्तरीय अध्यक्ष और सचिव का चयन करने की जिम्मेदारी दी गई है । उन्होंने कहा कि पंचायत अध्यक्ष बूथ स्तर पर बैठाकर बूथ स्तर पर चयनित अध्यक्ष और सचिव का सूची 25 नवंबर तक में प्रखंड कमेटी को उपलब्ध करा दें। ताकि ससमय बूथ स्तरीय कमेटी का सूची जिला और प्रदेश कमिटी को उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय से लेकर गांव स्तर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्य एवं किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी आमजन को मुहैया कराने का काम करें । ताकि पार्टी पर लोगों का विश्वास और अधिक बढ़ सके। 

मौके पर अशोक मेहता, गणेश प्रसाद मंडल, प्रोफेसर प्रमोद कुमार यादव, उमेश चंद्र यादव, राजीव कुमार, कामोज कुमार मिश्र, विनोद मंडल, रविंद्र यादव, संजय कुमार यादव, सुबंधु दास, पंकज कुमार, अखिलेश कुमार ,विद्यानंद मेहता, राजेश कुमार, अनमोल पासवान, सुनीता देवी ,धीरेंद्र मंडल और नीरज कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे । 
(मीना कुमारी | मधेपुरा टाइम्स)
जदयू प्रखंड कमिटी के बैठक का हुआ आयोजन जदयू प्रखंड कमिटी के बैठक का हुआ आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 18, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.