एक ही परिवार के 15 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के पटोरी पंचायत के पटोरी वार्ड नंबर 9 में शनिवार को शाम से एक ही परिवार के 15 लोगों को अचानक की देह दर्द, ठंडा लगकर बुखार, पतला दस्त और उल्टी होने लगी । 


जिससे सभी लोग घबरा गये । आनन फानन में उसे सीएससी सिंहेश्वर लाया गया । जहाँ सभी का इलाज चल रहा है । सीएचसी सिंहेश्वर में आशीष कुमार 12 वर्ष, महेंद्र पंडित 52 वर्ष, अंजू कुमारी 60 वर्ष, गणेश पंडित 35 वर्ष, मनीष कुमार 14 वर्ष, नीतू कुमारी 13 वर्ष, मुकेश कुमार 8 वर्ष, आशा देवी 21 वर्ष, स्वाति कुमारी 4 वर्ष, बीना देवी 24 वर्ष, अनिस कुमार 12 वर्ष, सूरज कुमार 17 वर्ष बीना देवी 21 वर्ष, सीमा देवी 35 वर्ष और राम कुमार 12 वर्ष सभी पटोरी वार्ड नंबर 9 के हैं, का इलाज चल रहा है । 

इस बावत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आनंद भगत ने बताया कि सभी मरीज फूड पॉइजनिंग के शिकार हैं । सभी मरीज को तुरंत स्लाइन लगाकर इलाज किया जा रहा है । सभी मरीज ख़तरे से बाहर हैं ।
एक ही परिवार के 15 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार एक ही परिवार के 15 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 04, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.