छठ पूजा के अवसर पर मधेपुरा जिले के शंकरपुर प्रखंड के जिरवा मधैली पंचायत के हाईस्कूल मैदान मधैली बाजार में आयोजित दो दिवसीय मेला में अन्तरजिला घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका विधिवत उद्धाटन प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार के निदेशक दौलत कुमार , मुखिया संजय शाह गांधी, पसंस पूनम देवी एवं पूर्व मुखिया अशोक कुमार ने किया। मौके पर उपस्थित निदेशक दौलत कुमार ने कहा कि मेले में इस प्रकार के आयोजन होने से खेल के प्रति लोगों का झुकाव बढता है। ग्रामीण क्षेत्र मे घोड़ा के शौकीन लोग आज भी इस तरह के आयोजन में बढ चढकर भागीदारी लेते है। मेला आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक है। समय समय पर इस तरह के आयोजन होने से सामाजिक समरसता एवं उच्च नीच के भेदभाव समाप्त होता है।
घुड़दौड़ प्रतियोगिता में मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया एवं अररिया के घुड़सवार ने भाग लिया। तीन टीम बनाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई । जिसमे टीम ए के विजेता रामू यादव चकला, सुपौल, टीम बी के विजेता महादेव यादव, बरहकुरवा, मधेपुरा एवं टीम सी के विजेता कैलू यादव, बरियाही रहे ।
इसके अलावे 1500 मीटर के दौड में नवलेश कुमार, परिहारी, 800 मीटर के दौड में संजय कुमार, रानीपट्टी, 400 मीटर में रोनश कुमार, रानीपट्टी, 400 मीटर बालिका वर्ग में सुलेखा कुमारी, मधैली, 200 मीटर बालिका में रोशनी कुमारी मधैली प्रथम स्थान लाई। वही 100 मीटर में रोशनी कुमारी 50 मीटर बालिका में पूजा कुमारी, एवं बालक में मनीष कुमार प्रथम स्थान पर आये ।
सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरुस्कार देकर हौसला बढाया । मेला के सफल संचालन में खेल प्रभारी सुधीर कुमार सुमन, समाजसेवी रामकुमार,नुनू लाल यादव, शिवकुमार, विरेन्द्र यादव आदि की भूमिका काफी प्रशंसनीय रही ।


घुड़दौड़ प्रतियोगिता में मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया एवं अररिया के घुड़सवार ने भाग लिया। तीन टीम बनाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई । जिसमे टीम ए के विजेता रामू यादव चकला, सुपौल, टीम बी के विजेता महादेव यादव, बरहकुरवा, मधेपुरा एवं टीम सी के विजेता कैलू यादव, बरियाही रहे ।
इसके अलावे 1500 मीटर के दौड में नवलेश कुमार, परिहारी, 800 मीटर के दौड में संजय कुमार, रानीपट्टी, 400 मीटर में रोनश कुमार, रानीपट्टी, 400 मीटर बालिका वर्ग में सुलेखा कुमारी, मधैली, 200 मीटर बालिका में रोशनी कुमारी मधैली प्रथम स्थान लाई। वही 100 मीटर में रोशनी कुमारी 50 मीटर बालिका में पूजा कुमारी, एवं बालक में मनीष कुमार प्रथम स्थान पर आये ।
सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरुस्कार देकर हौसला बढाया । मेला के सफल संचालन में खेल प्रभारी सुधीर कुमार सुमन, समाजसेवी रामकुमार,नुनू लाल यादव, शिवकुमार, विरेन्द्र यादव आदि की भूमिका काफी प्रशंसनीय रही ।

जरा हट के: मधेपुरा में अन्तरजिला घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2019
Rating:

No comments: