बिहार के कटिहार में चल रहे
‘सुर की यात्रा’ संगीत प्रतियोगिता में मधेपुरा की शिवाली का बेहतरीन प्रदर्शन
शिवाली को प्रतियोगिता दूसरे राउंड में खासी लोकप्रियता दिला रहा है. ऐसे में यदि
शिवाली को आपके वोट मिल जाएँ तो वह विनर बन सकती है.

हम आपको बताते चलें कि मधेपुरा की महज 14 साल उम्र की उभरती गायिका शिवाली बेहद प्रतिभावान है और कई कार्यक्रमों में श्रोताओं को अपनी गायकी से मंत्रमुग्ध कर चुकी हैं. कुछ महीने पहले मधेपुरा टाइम्स स्टूडियो में भी शिवाली ने अपने गीतों का प्रदर्शन किया था. (इस लिंक पर पढ़ें: https://www.madhepuratimes.com/2019/03/shivali-upcoming-singer.html)
और अब इस अंतिम घड़ी में यदि
मधेपुरा टाइम्स के पाठक चाहें तो मधेपुरा और कोसी इस बेटी को इस प्रतियोगिता का विनर
बनाकर उसका मनोबल बढ़ा सकते हैं. वोट करने के लिए शिवाली के गाये गाने के इस लिंक
पर जाएँ और गाना सुनकर वीडियो के नीचे लाइक बटन को प्रेस करें. लिंक यहाँ है: (https://www.youtube.com/watch?reload=9&v=SWiByi4lu-E&feature=youtu.be
(वि. सं.)
‘सुर की यात्रा’ संगीत प्रतियोगिता में मधेपुरा की शिवाली आपके वोट से बन सकती है विनर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 24, 2019
Rating:

No comments: