

जाम की सूचना मिलते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे, वहीं प्रखंड प्रमुख शशि कुमार की जाम स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली एवं लोगों को समझा-बुझाकर जाम करवाने की कोशिश की, मगर परिजनों का कहना था कि जब तक जिला पदाधिकारी नहीं आएंगे तब तक जाम नहीं टूटेगा. जनप्रतिनिधि व प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद भी जाम नहीं टूटा. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही यह बताया कि गम्हरिया पीएससी में कार्यरत डॉ ज्यादातर समय प्राइवेट क्लिनिक पर देते हैं समय, जिसके चलते वह गम्हरिया पीएससी में सही से मरीज का इलाज नहीं करते. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब डॉक्टर के खिलाफ बुधवार को औराही एकप्रहा निवासी सीता देवी के परिजनों द्वारा बच्चे की मौत को लेकर डॉक्टरों के खिलाफ प्रदर्शन किए तो डॉक्टरों व एएनएम के द्वारा उनके परिजनों पर बेबुनियाद गम्हरिया थाना में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है और डॉक्टर के मनमानी के कारण गुरुवार को डॉक्टर खुद हड़ताल पर चले गए हैं.
लगातार 4 घंटा जाम रहने के बाद जनप्रतिनिधि प्रखंड प्रमुख शशि कुमार व जाप नेता विनय शंकर यादव व प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं जांच टीम का गठन किया जाएगा. अंचलाधिकारी रमेश सिंह ने कहा कि जो भी दोषी पकड़ आएंगे उसे डॉक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

मौत का अस्पताल: इलाज में लापरवाही के कारण दूसरे दिन फिर एक बच्चे की मौत, हंगामा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 01, 2019
Rating:

No comments: