महंत हत्याकांड: पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, शोकसभा में हुए कई प्रखंड के लोग शामिल

मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर महंत दिलीप कुमार की राम जानकी चौधरी ठाकुरबाड़ी में पीट पीट कर की गई निर्मम हत्या के शोक सभा राम जानकी ठाकुरबाडी सुखासन में कई प्रखंडों के लोग शामिल हुए । 


शोक सभा के बाद बैठक आक्रोश सभा में तब्दील हो गया । लोगों ने घटना पर काफी आक्रोश व्यक्त किया । जिसमे लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए । बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव ने कहा दिलीप के सभी कातिल को जब तक गिरफ्तार नही किया जायेगा यह आंदोलन चलता रहेगा । लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा जहा मृतक के कमरे को सील किया जाना चाहिए वहां सिर्फ ताला लगाकर कर इति श्री कर दिया गया है ताकि सबूतों के साथ खिलवाड़ किया जा सके ।अगर प्रशासन सही समय पर सही निर्णय नहीं लेती है  तो हम लोग किसी भी स्तर तक जा कर आंदोलन कर सकतें हैं । आज भाई-बेटे की अमानवीय हत्या दिनदहाड़े एक सार्वजनिक स्थल पर डेढ घंटे तक निर्ममता से पीट पीट कर कर दी गई  जिससे महज 10 फीट की दूरी पर सतसंग हो रहा था । जिसमे कई महानुभाव शामिल थे । 

मौके पर जनार्दन यादव, रघु राय, डा. जयप्रकाश कुमार, भूपेंद्र यादव, अशरफ यादव, हरी प्रसाद, गंगा प्रसाद चौधरी, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, संतोष कुमार, पवन कुमार, शत्रुधन कामत, पंसस माधव मेहता, संजय यादव, रमेश कांति, राम यादव, पोलाय यादव, सिकन यादव, विपिन यादव, सुनील यादव, अरुण यादव, ताहि ठाकुर, रमेश यादव, मनोज यादव, विशेश्वर चौधरी, राजा चंद चौधरी, सुखो चौधरी, सुभाष कुमार, नरेंद्र कुमार, ललन कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे ।
महंत हत्याकांड: पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, शोकसभा में हुए कई प्रखंड के लोग शामिल महंत हत्याकांड: पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, शोकसभा में हुए कई प्रखंड के लोग शामिल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.