अगर शरीर और कपड़ा गंदा हो जाय तो उसे हम साबुन लगाकर धो देते हैं लेकिन गर अंतःकरण गंदा हो तो उसे कैसे साफ करेंगे। निःसंदेह हम योग व प्राणायाम से अपने अंतःकरण को साफ व निर्मल बना सकते हैं।
स्थाई योग कक्षा के उद्घाटन से इस विवि के शिक्षक, छात्र, पदाधिकारी एवं कर्मचारी नियमित योग व प्राणायाम कर तन व मन को स्वस्थ रख सकते हैं। उपरोक्त बातें बीएन मंडल विवि के कुलपति प्रो. अवध किशोर राय ने विवि मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर आयोजित स्थाई योग कक्षा को उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह योग कक्षा आने वाले दिनों में इस विवि में सकारात्मक उर्जा का संचार करेगा।
स्वागत भाषण देते हुए विवि योग प्रभारी-सह-योग प्रशिक्षक पृथ्वीराज यदुवंशी ने कहा कि कुलपति के ही प्रेरणा से स्थाई योग कक्षा का शुभारंभ हुआ है जो अनवरत चलता रहेगा। योगाभ्यास कर हमारे विवि के छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी स्वस्थ व निरोग जीवन जीयेंगे जो इस योग कक्षा की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विवि के परिसंपदा पदाधिकारी डाॅ. बिजेन्द्र प्रसाद यादव एवं उप-कुलसचिव (वित्त) प्रो. सुभाष पौद्दार ने कहा कि योग कक्षा का शुभारंभ इस विवि के सकारात्मक कदम है इसके लिए कुलपति प्रो. एके राय धन्यवाद के पात्र हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सहायक खेल पदाधिकारी डाॅ. शंकर मिश्रा ने योग कक्षा प्रारंभ करने का श्रेय कुलपति को देते हुए कहा अब हमारा विवि खेल के साथ-साथ योग व प्राणायाम में भी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की है।
योग कक्षा का संचालन: योग कक्षा का शुभारंभ पतंजलि के जिला संयोजक व योग प्रशिक्षक डाॅ. एनके निराला, पतंजलि कार्यालय प्रभारी व योग प्रचारक राकेश कुमार भारती एवं विवि योग प्रभारी पृथ्वीराज यदुवंशी ने संयुक्त रूप से किया। योग कक्षा में मंगलाचरण से शुरू होकर अगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पैकेज का अभ्यास कराया गया।
मुख्यतः योग प्राणायाम में भस्त्रिका, कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, प्रणव घ्यान के साथ-साथ कइ्र सुक्ष्म व्यायाम एवं आसन कराये गये। योग कक्षा में हरि कुमार, छात्र नेता माधव कुमार, शांतनु सहित दर्जनों योगी उपस्थित रहे।
(नि. सं.)

स्वागत भाषण देते हुए विवि योग प्रभारी-सह-योग प्रशिक्षक पृथ्वीराज यदुवंशी ने कहा कि कुलपति के ही प्रेरणा से स्थाई योग कक्षा का शुभारंभ हुआ है जो अनवरत चलता रहेगा। योगाभ्यास कर हमारे विवि के छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी स्वस्थ व निरोग जीवन जीयेंगे जो इस योग कक्षा की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विवि के परिसंपदा पदाधिकारी डाॅ. बिजेन्द्र प्रसाद यादव एवं उप-कुलसचिव (वित्त) प्रो. सुभाष पौद्दार ने कहा कि योग कक्षा का शुभारंभ इस विवि के सकारात्मक कदम है इसके लिए कुलपति प्रो. एके राय धन्यवाद के पात्र हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सहायक खेल पदाधिकारी डाॅ. शंकर मिश्रा ने योग कक्षा प्रारंभ करने का श्रेय कुलपति को देते हुए कहा अब हमारा विवि खेल के साथ-साथ योग व प्राणायाम में भी धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की है।
योग कक्षा का संचालन: योग कक्षा का शुभारंभ पतंजलि के जिला संयोजक व योग प्रशिक्षक डाॅ. एनके निराला, पतंजलि कार्यालय प्रभारी व योग प्रचारक राकेश कुमार भारती एवं विवि योग प्रभारी पृथ्वीराज यदुवंशी ने संयुक्त रूप से किया। योग कक्षा में मंगलाचरण से शुरू होकर अगामी 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के पैकेज का अभ्यास कराया गया।
मुख्यतः योग प्राणायाम में भस्त्रिका, कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ, प्रणव घ्यान के साथ-साथ कइ्र सुक्ष्म व्यायाम एवं आसन कराये गये। योग कक्षा में हरि कुमार, छात्र नेता माधव कुमार, शांतनु सहित दर्जनों योगी उपस्थित रहे।
(नि. सं.)
अंतःकरण के शुद्धि का मात्र एक उपाय योग: कुलपति
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2019
Rating:

No comments: