मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थानाक्षेत्रके पड़वा नवटोल पंचायत के बिसनपुर गाँव के वार्ड न० 10 में चंदा देवी नामक 22 वर्षीय विवाहिता महिला की धारदार हथियार से गला के पास एवं शरीर पर तीन चार जगह वार कर नृशंस हत्या कर दी गई.
हत्या की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर हत्या की वजह एवं हत्या के विषय में जानकारी इकट्ठी शुरू कर दी | मृतक की छोटी बहन बगल में ही सोई हुई थी पर उसने घटना के विषय में कुछ भी बताने से इंकार किया
जबकि बिछावन पर खून बिखरा पड़ा था. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग या फिर अवैध संबंधों की वजह से हत्या की बात ग्रामीणों के बीच दबी जुबान से चल रही थी.
ग्रामीणों के अनुसार बिसनपुर गाँव के वार्ड 10 की चंदा देवी की शादी गांव के हैं वार्ड नंबर 11 निवासी मुंगा लाल के मझले पुत्र पति रंजीत यादव से लगभग चार-पांच वर्ष पूर्व हुई थी. पति रंजीत मुंबई में मेहनत मजदूरी क्या करता था. चंदा लगभग 15 दिन ससुराल रहकर अभी अपने मायके लौटी ही थी कि शनिवार की रात तेज धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई. घटना रात बारह बजे के लगभग बताई जा रही है.
मौके पर मौजूद घटना की तफ्तीश कर रहे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने मृतका का मोबाइल जप्त कर लिया जिसमें रात दस बजकर चालीस मिनट पर मोबाईल से फोन आया था. उसके बाद ही इस तरह की घटना घटित हुई. अब पुलिस प्रशासन मोबाईल से हत्या के सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है|
गौरतलब हो कि मृतका के सर से पिता का साया भी बचपन में ही उठ गया था. वर्तमान में एक भाई सूरज कुमार, माँ, दो बहन हैं.
पुलिस द्वारा पंचनामा के बाद लाश पोस्टमार्टम को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार स अ नि त्रिलोकीनाथ एवं पुलिस बल के जवान मुखिया पप्पू मंडल समाजसेवी सिन्टु कुमार आदि मौजूद थे.
हत्या की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर हत्या की वजह एवं हत्या के विषय में जानकारी इकट्ठी शुरू कर दी | मृतक की छोटी बहन बगल में ही सोई हुई थी पर उसने घटना के विषय में कुछ भी बताने से इंकार किया
जबकि बिछावन पर खून बिखरा पड़ा था. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग या फिर अवैध संबंधों की वजह से हत्या की बात ग्रामीणों के बीच दबी जुबान से चल रही थी.
ग्रामीणों के अनुसार बिसनपुर गाँव के वार्ड 10 की चंदा देवी की शादी गांव के हैं वार्ड नंबर 11 निवासी मुंगा लाल के मझले पुत्र पति रंजीत यादव से लगभग चार-पांच वर्ष पूर्व हुई थी. पति रंजीत मुंबई में मेहनत मजदूरी क्या करता था. चंदा लगभग 15 दिन ससुराल रहकर अभी अपने मायके लौटी ही थी कि शनिवार की रात तेज धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई. घटना रात बारह बजे के लगभग बताई जा रही है.
मौके पर मौजूद घटना की तफ्तीश कर रहे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने मृतका का मोबाइल जप्त कर लिया जिसमें रात दस बजकर चालीस मिनट पर मोबाईल से फोन आया था. उसके बाद ही इस तरह की घटना घटित हुई. अब पुलिस प्रशासन मोबाईल से हत्या के सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है|
गौरतलब हो कि मृतका के सर से पिता का साया भी बचपन में ही उठ गया था. वर्तमान में एक भाई सूरज कुमार, माँ, दो बहन हैं.
पुलिस द्वारा पंचनामा के बाद लाश पोस्टमार्टम को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार स अ नि त्रिलोकीनाथ एवं पुलिस बल के जवान मुखिया पप्पू मंडल समाजसेवी सिन्टु कुमार आदि मौजूद थे.
22 वर्षीया विवाहिता की तेज धारदार हथियार से नृशंस हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 09, 2019
Rating:

No comments: